टेन न्यूज नेटवर्क
गौतमबुद्ध नगर (30 मार्च 2024): गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में यानी कि 26 अप्रैल 2024 को मतदान होना है। इस बाबत नामांकन की प्रक्रिया शुरू है। आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा पर फिर एकबार भरोसा जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा है। वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के साझा उम्मीदवार हैं डॉ महेंद्र नागर और बसपा ने सिकंदराबाद के पूर्व विधायक ठाकुर राजेंद्र सिंह सोलंकी को मैदान में उतारा है। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल पांच विधानसभा की सीटें हैं (नोएडा, जेवर, दादरी, खुर्जा और सिकंदराबाद)।
नोएडा में बीजेपी का दबदबा कायम
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में नोएडा विधानसभा सीट है और नोएडा में कुल मतदाता 07 लाख 59 हजार 418 हैं। नोएडा के मौजूदा विधायक पंकज सिंह हैं। नोएडा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी का दबदबा कायम है।
नोएडा विधानसभा सीट पर यदि हम जातीय समीकरण को देखें तो नोएडा सीट पर मुख्यतः ब्राह्मण, बनिया, मुस्लिम, यादव, गुर्जर, ठाकुर का दबदबा है। एक आंकड़े के मुताबिक ब्राह्मण 1.3 लाख, बनिया 1.1 लाख, मुस्लिम 70 हजार, यादव 40 हजार, गुर्जर 35 हजार, ठाकुर 25 हजार मतदाता हैं। नोएडा, भाजपा का गढ़ माना जाता है। नोएडा में आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय जनता पार्टी यहां काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।