टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (21 अप्रैल 2024): लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। मतदाता सूची में नाम होने के बिना मतदान नहीं किया जा सकता। मतदाता आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं।
अगर किसी के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है, तो वे विभिन्न वैकल्पिक दस्तावेजों का उपयोग कर सकते हैं, जैसे आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को आसान बनाया है। इसके लिए व्यक्ति को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ईपीआईसी नंबर दर्ज करना होगा, जिससे वोटर लिस्ट में अपना नाम और पोलिंग स्टेशन का पता पता चल सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि पोलिंग स्टेशन सर्च करने के लिए मतदाता //electoral search.eci.gov.in/pollingstation वेबसाइट पर ईपीआइसी नंबर दर्ज कर एवं कैप्चा भरने के उपरांत सर्च बटन पर क्लिक करें, इसके बाद मतदाताओं को स्क्रीन पर पोलिंग स्टेशन की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।