टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (17 मई 2024): नोएडा क्षेत्र (Noida Area) के अंतर्गत गिरते भूजल के स्तर (Groundwater Levels) को देखते हुए पेयजल की बचत बहुत जरूरी है। ऐसा देखा जा रहा है कि नोएडा वासियों द्वारा पीने के पानी का दुरूपयोग घर के सामने सड़क की धुलाई, पौधों की सिचाई तथा निजी कार व वाहन की धुलाई पाईपों के माध्यम से किया जा रहा है।
कुछ लोगों द्वारा खाली प्लाट में खेती हेतु सिंचाई में भी प्रयोग किया जा रहा है। इस विषय पर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा है कि जल एक अमूल्य साधन है, इसका अनावश्यक उपयोग अवैध है। भविष्य में भूजल के गिरते स्तर एवं पेयजल बचत के दृष्टिगत सभी नोएडा वासियों से अनुरोध है कि कृपया इसका अपव्यय उपरोक्त कार्यो में न करें, जल को संरक्षित करें अन्यथा प्रशासनिक निर्णय के क्रम में आवश्यक अर्थदण्ड अधिरोपित किया जायेगा एवं पर्यावरण एक्ट के अनुरूप विधिक कार्यवाही की जायेगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।