टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (21 जुलाई 2024): पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के द्वारा श्रावण मास में कावड़ यात्रा को देखते हुए 22 जुलाई 2024 से 5 अगस्त 2022 तक शहर के अंतर्गत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू की गई है।
आपको बता दें कि श्रावण मास की कावड़ यात्रा 22 जुलाई 2024 से प्रारंभ होगी एवं 2 अगस्त 2024 को श्रवण मास की मुख्य पर्व शिवरात्रि का आयोजन किया जाता है। इस दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।
इसके साथ-साथ गौतम बुद्ध नगर में कई संगठनों के द्वारा समय-समय पर धरना प्रदर्शन किया जाना भी प्रस्तावित है। तो किसी भी प्रकार के और सामाजिक तत्वों के द्वारा शांति व्यवस्था में विघ्न न हो इसको देखते हुए इस तरह का फैसला लिया गया है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।