टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा (15 अगस्त 2024)
नोएडा प्राधिकरण ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। यह समारोह नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री, और सतीश पाल, तथा विशेष कार्यकारी अधिकारी महेंद्र प्रसाद शामिल हुए।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने ध्वजारोहण कर देश के प्रति प्रेम और समर्पण को प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि अपने शहर की बेहतरी के लिए कार्य करना भी देशभक्ति का एक हिस्सा है। उन्होंने शहर को और स्वच्छ एवं सुंदर बनाने पर जोर दिया और सभी नोएडा निवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान, मुख्य कार्यपालक अधिकारी के दिशा-निर्देशन में, प्राधिकरण के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने लेबर चौक, सेक्टर 49 में स्थित कम्युनिटी किचन के लिए एक दिन का वेतन योगदान किया। कुल ₹14,78,108/- की धनराशि का चेक मुख्य कार्यपालक अधिकारी को सौंपा गया।
इस्कॉन मंदिर और नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से 6 जून 2024 को सेक्टर 49, लेबर चौक पर कम्युनिटी किचन का शुभारंभ किया गया। इस किचन के माध्यम से कंस्ट्रक्शन वर्कर और दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के लिए निःशुल्क और उत्तम भोजन की व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन लगभग 500 श्रमिकों को यहां भोजन प्रदान किया जा रहा है। कम्युनिटी किचन की शुरुआत से यह संदेश मिला कि समाज की बेहतरी के लिए सामूहिक प्रयास और जिम्मेदारी निभाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस प्रकार, नोएडा प्राधिकरण ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर न केवल राष्ट्रीय गर्व और प्रेम का प्रदर्शन किया, बल्कि समाज सेवा के माध्यम से एक महत्वपूर्ण योगदान भी दिया।