स्वतंत्रता दिवस पर, शहीद स्मारक पर, शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (16 अगस्त, 2024): स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ को मनाते हुए, नोएडा शहीद स्मारक संस्था ने गौतमबुद्ध नगर के 42 शहीदों के परिजनों को शहीद स्मारक, सेक्टर 29, (आर्मी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 37 के सामने) पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए आमंत्रित करके सम्मानित किया। यह हमारे देश का एकमात्र त्रि-सेवा स्मारक है, जिसे 13 अप्रैल 2002 को तत्कालीन तीन सेवा प्रमुखों द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया था।

राष्ट्रीय ध्वज और हमारे रक्षा बलों के झंडे पृष्ठभूमि में शानदार ढंग से लहरा रहे थे और स्मारक के शानदार माहौल को बढ़ा रहे थे। सौहार्द(Camaraderie Alive) को बरकरार रखने के लिए, गौतमबुद्ध नगर के शहीदों के परिवारों, दिग्गजों और आम लोगों ने अपने 42 वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

लेफ्टिनेंट जनरल जीएल बख्शी, पीवीएसएम, संस्था के अध्यक्ष (सेवानिवृत्त) ने समाधि स्थल पर प्रथम पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद शहीदों के परिजनों से स्क्वाड्रन लीडर आई एच नकवी; मेजर उदय सिंह, सूर्य चक्र, सेना पदक; मेजर ए नौरियाल, कीर्ति चक्र; कैप्टन विजयंत थापर, वीर चक्र; कैप्टन शशि कांत शर्मा, सेना मेडल और कैप्टन वरुण छिब्बर ने श्रद्धांजलि अर्पित की। लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, संस्था के कार्यकारी निदेशक; सुरिंदर वर्मा, पीवीएसएम; वाईपी खुराना, पीवीएसएम; मेजर जनरल डीके सेन, एवीएसएम; ब्रिगेडियर अरुण बाली, कर्नल शशि वैद, ओपी मेहता, आईपी सिंह, सुभाष शर्मा, वेनीश राय, संजय खरबंदा, महेंद्र कुमार, रवि, कमांडर नरिंदर महाजन; (सभी सेवानिवृत्त), संस्था की कार्यकारी समिति के सदस्य; श्रीमती नियोगी, प्रिंसिपल, आर्मी पब्लिक स्कूल; अपने स्टाफ के साथ; श्रीमती अनीता एवं गौतमबुद्धनगर के नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
खूबसूरत स्मारक की देखभाल करने वाले समर्पित कर्मचारियों को मिठाइयाँ वितरित की गईं।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।