Noida News: अवैध परिवहन के खिलाफ परिवहन विभाग का सख्त एक्शन! ओवरलोड वाहनों पर हुई कार्रवाई

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (19 अगस्त 2024): गौतमबुद्ध नगर में अवैध परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। हालांकि यह सख्त कदम तब उठाए गए जब परिवहन विभाग के खिलाफ लगातार सवाल उठने लगे। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में आज एक संयुक्त प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस दौरान 10 ओवरलोड वाहनों और 2 अन्य वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

प्रवर्तन कार्यवाही डीएनडी और कालिंदी कुंज पर सुबह 4 बजे से 9 बजे तक की गई। सभी 12 वाहनों को थाना सेक्टर-126 कालिंदी कुंज में रखा गया है। इन वाहनों पर ओवरलोडिंग, अस्पष्ट पंजीयन चिन्ह, निर्माण सामग्री का खुला परिवहन, और अन्य नियमों का उल्लंघन पाया गया। खनन विभाग ने लगभग 3 लाख 84 हजार रुपए और परिवहन विभाग ने 6 लाख 26 हजार रुपए का जुर्माना लगाया, जिससे कुल लगभग 10 लाख 10 हजार रुपए का जुर्माना आरोपित किया गया। साथ ही, ड्राइविंग लाइसेंस और परमिट निलंबन की सिफारिश की गई है।

अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे। इस प्रवर्तन अभियान में एआरटीओ डॉ. उदित नारायण पांडेय और जिला खनन अधिकारी उत्कर्ष त्रिपाठी सहित अन्य पुलिस और प्रवर्तन कर्मी शामिल रहे।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।