Noida News: ट्रैफिक पुलिस और ARTO विभाग की संयुक्त कार्रवाई में पांच ओवरलोड वाहन सील

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा (21 अगस्त 2024): जेवर थाना और इकोटेक 1 थाना क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस और ARTO विभाग ने मिलकर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ एक संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान, विभागीय अधिकारियों ने सड़क पर चल रहे विभिन्न वाहनों की जांच की और पाया कि कई वाहन निर्धारित लोड सीमा से अधिक वजन लेकर चल रहे थे।

इस कार्रवाई में कुल पाँच ओवरलोड वाहन पकड़े गए, जिन्हें तत्काल बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि ओवरलोड वाहन सड़क सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं और इंफ्रास्ट्रक्चर को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए ऐसी कार्रवाईयां नियमित रूप से की जाएगी ताकि सड़क पर सुरक्षा बनाए रखी जा सके और यातायात व्यवस्था को सुधारने में मदद मिल सके।

ट्रैफिक पुलिस और ARTO विभाग की इस संयुक्त चेकिंग से क्षेत्र में वाहन मालिकों और चालकों के बीच सख्त संदेश गया है कि नियमों का पालन करना अनिवार्य है। इस तरह की कार्रवाइयों से सड़क सुरक्षा में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।