टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (03 अक्टूबर, 2024): नोएडा की थाना सेक्टर-39 पुलिस ने 02 अक्टूबर 2024 को एक बड़े ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस गैंग के 15 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जो विदेशी नागरिकों (Foreign Nationals) के साथ धोखाधड़ी करके अवैध रूप से पैसे कमा रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 18 लैपटॉप (Laptops), 4 इंटरनेट राउटर (Internet Routers), 3 चार पहिया वाहन (Four-Wheeler Vehicles), 2 दो पहिया वाहन (Two-Wheeler Vehicles), 14 हेडफोन (Headphones), 24 मोबाइल फोन (Mobile Phones) और 98 हजार रुपये नकद (Cash) बरामद किए हैं। पूछताछ में पता चला कि गैंग ने फर्जी लिंक (Fake Links) और ईमेल भेजकर एमेज़ॉन (Amazon) और पे-पाल (PayPal) जैसी कंपनियों से रिफंड प्रोसेसिंग (Refund Processing) का झांसा दिया।
वे एक फर्जी हेल्पलाइन नंबर (Fake Helpline Number) का उपयोग करके उपभोक्ताओं को परेशान करते थे, जिसके जरिए वे उनके कंप्यूटर का नियंत्रण (Remote Access) ले लेते थे। इससे उन्हें उपभोक्ताओं की निजी जानकारी (Personal Information) और बैंक खाता विवरण (Bank Account Details) मिल जाता था। इसके बाद, वे रिफंड प्रोसेस करने के नाम पर हजारों डॉलर के गिफ्ट कूपन (Gift Coupons) या क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की मांग करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में विनीत, पीयुष, अमित, वाडेपन, संजू, प्रगित, राघव, रोहित, हिमांशु, इब्राहिम, सिद्धार्थ, कुशाल, रितेश, रितिक और विशाल शामिल हैं। इस मामले में मु.अ.सं. 580/24 के तहत धारा 61(2)/318(4)/319(2) बीएनएस और 66डी आईटी एक्ट (IT Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।