नोएडा: नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन द्वारा ट्रेडिशनल शितो-र्यू कराटे-डो एसोसिएशन एवं श्री कमल थापा (ब्लैक बेल्ट 7 डिग्री, आत्मरक्षा विशेषज्ञ) के सहयोग से आयोजित सुरक्षा सामर्थ्य पहल का आज सफलतापूर्वक शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम महामाया बालिका इंटर कॉलेज, सेक्टर 44, नोएडा में आयोजित किया गया। सुरक्षा सामर्थ्य – आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत महामाया बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के साथ प्रारंभ हुई, जिसमें सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन के इस प्रोजेक्ट सुरक्षा सामर्थ्य का उद्देश्य लड़कियों को आत्मरक्षा के कौशल सिखाकर उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईपीएस अधिकारी प्रीति यादव (एडीसीपी -महिला सुरक्षा) और महामाया बालिका इंटर कॉलेज की उप-प्रधानाचार्या डॉ. छाया जैन ने अपनीउपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अन्य प्रमुख अतिथियों में TSKA के अध्यक्ष संजय शर्मा और ब्लैक बेल्ट,आत्मरक्षा विशेषज्ञ अरुण शर्मा शामिल थे। नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन के संरक्षक श्री S.C.मिश्रा ने इस अवसर पर कहा “यह पहल हमारी बेटियों को आत्मविश्वास और सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें गर्व है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम लड़कियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में योगदान दे रहे हैं। संस्था की मीडिया एवं जनसंपर्क प्रभारी अलका वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान लड़कियों को आत्मरक्षा की विभिन्न l तकनीकें सिखाई गईं और उनके मानसिक व शारीरिक सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया गया। मायका की प्रभारी अर्चना गुप्ता ने कहा कि सुरक्षा सामर्थ्य पहल के तहत यह प्रशिक्षण गौतम बुद्ध नगर के 9 स्कूलों में आयोजित किया जाएगा,जिससे सैकड़ों लड़कियों को लाभ प्राप्त होगा। संस्था की संस्थापक मीनाक्षी त्यागी ने कहा कि, लड़कियाँ अब आत्मरक्षा के प्रशिक्षण के बाद सुरक्षा संबंधित चुनौतियों का सामना निडरता से कर सकेंगी। इस अवसर पर संस्था की निदेशक वनिता भट्ट ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। आत्मरक्षा प्रशिक्षण से पहले आत्मरक्षा विशेषज्ञ कमल थापा जी द्वारा शपथ दिलाई गई कि सभी लड़कियाँ इस प्रशिक्षण का गलत उपयोग नहीं करेंगी।महामाया बालिका इंटर कॉलेज की उप-प्रधानाचार्या डॉ. छाया जैन ने नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को उनके कॉलेज में आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया।नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की टीम की सदस्य निरुभान, प्रतिमा तिवारी, मीनाक्षी गर्ग, शशिनाथ प्रसाद, पारुल त्यागी, राधिका चौधरी, आकांक्षा श्रीवास्तव,राज यादव तथा महामाया बालिका इंटर कॉलेज के अध्यापक, स्टाफ, आत्मरक्षा विशेषज्ञ कमल थापा जी की आत्मरक्षा प्रशिक्षण टीम ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
- Next Laughter Club Celebrated Daan Utsav Week
- Previous अमन दुर्गा पूजा समिति द्वारा जेपी अमन सोसाइटी में नवरात्री का भव्य आयोजन
Recent Ten Posts
- नोएडा में बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक: संगठन चुनाव पर्व को लेकर हुई चर्चा
- Noida: सोरखा कुश्ती अखाड़े और हरित उपवन का निरीक्षण, डीजीएम विजय रावल ने दी इंडोर कुश्ती अखाड़ा बनाने की स्वीकृति
- Noida: सोरखा कुश्ती अखाड़े और हरित उपवन का निरीक्षण, डीजीएम विजय रावल ने दी इंडोर कुश्ती अखाड़ा बनाने की स्वीकृति
- Noida News: सेक्टर- 20 कोतवाली पुलिस ने 5 अंतरराज्यीय वाहन चोरों को दबोचा
- नोएडा में नींव खोदने के दौरान बड़ा हादसा: एक की मौत, तीन घायल
- देवर-भाभी के इश्क के चक्कर में परिवार तबाह!, भाई ने ही दूसरे भाई को उतारा मौत के घाट
- एनसीआर से जुड़े यूपी के 8 जिलों में वायु गुणवत्ता पर नजर रखने के निर्देश, गौतम बुद्ध नगर भी शामिल
- नोएडा में 46 वीं आईडीए यूपी डेंटल स्टेट कॉन्फ्रेंस का भव्य आयोजन, पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्रा ने की शिकरत
- New Noida के गांवों का निरीक्षण, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश
- नोएडा प्राधिकरण द्वारा जेवर एयरपोर्ट के लिए 486 करोड़ रुपये जारी, कुल 3,645 करोड़ रुपये की धनराशि दी
Useful links
Most Viewed News Posts (In last 48 hours)
attachowk.com : Noida News portal was launched by Shri Shravan Kumar Sharma, IAS, District Magistrate, Gautam Budh Nagar on February 3, 2008. Copyright © 2008-2018. All Rights Reserved. Ten News. Terms Of use.