भरत ने अयोध्या में प्रभु श्री राम का किया स्वागत, रामलीला का समापन | Noida Sector 46

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (14 अक्टूबर 2024): श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी (Shri Ram Lakhan Religious Leela Committee) द्वारा सेक्टर 46 के ग्राउंड में आयोजित रामलीला (Ram Leela) का समापन धूमधाम से हुआ। इस अवसर पर भरत ने अपने भाई रामचंद्र (Ramchandra) का अयोध्या (Ayodhya) में स्वागत किया और उनका राज्याभिषेक (coronation) किया। यह कार्यक्रम 11 दिनों तक चला।

समापन समारोह (closing ceremony) में नोएडा भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता (Manoj Gupta) और वरिष्ठ समाजसेवी पीयूष द्विवेदी (Piyush Dwivedi) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर सुदेश गुप्ता (Sudesh Gupta, डिप्टी एसपी यूपी पुलिस), राजीव गुप्ता (Rajeev Gupta, डिप्टी एसपी), और अन्य विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे।

रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल (Vipin Agarwal) ने सभी मुख्य अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह (memento) देकर उनका स्वागत किया। साथ ही, रामलीला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों (artists) को भी सम्मानित किया गया।

आयोजन समिति ने रामलीला के सफल आयोजन (successful event) में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों, पुलिस, प्रशासन, नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों, और पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने रामलीला देखने आए भक्तों (devotees) के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में प्रमुख आयोजकों में मनोज अग्रवाल, राजेंद्र जैन (Rajendra Jain), पूनम सिंह (Poonam Singh), गिर्राज अग्रवाल (Girraj Agarwal), और अन्य शामिल रहे। उन्होंने रामलीला के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस सफल आयोजन ने क्षेत्र में धार्मिक उत्सव (religious festival) की भावना को और भी मजबूत किया। रामलीला के माध्यम से सभी ने श्री राम के आदर्शों (ideals of Lord Ram) को सहेजा और अपने सांस्कृतिक धरोहर (cultural heritage) को आगे बढ़ाया।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।