उत्तर प्रदेश के विकास कार्यक्रमों में तेजी लाने के लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा गंभीर

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्धनगर, (16 अक्टूबर, 2024): उत्तर प्रदेश शासन (Uttar Pradesh Government) द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यक्रमों (Development Programs) और जन कल्याणकारी योजनाओं (Welfare Schemes) को सही तरीके से लागू करने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक (Review Meeting) की। यह बैठक नोएडा के सेक्टर 27 स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों (Department Officials) ने अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

बैठक में डीएम ने स्पष्ट किया कि सभी विभागों (Departments) को शासन के लक्ष्यों (Targets) के अनुसार कार्य योजना (Action Plan) तैयार करनी होगी। उन्होंने कहा कि विद्युत, कृषि, चिकित्सा, ग्राम्य विकास, दुग्ध विकास, और अन्य विभागों की प्रगति की गहन समीक्षा (In-depth Review) की गई। खराब रैंकिंग (Poor Ranking) में आने वाले विभागों के अधिकारियों को कार्रवाई (Action) के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें जल्द से जल्द सुधारात्मक कदम (Corrective Measures) उठाने चाहिए।

डीएम ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ (Benefits) हर पात्र लाभार्थी (Eligible Beneficiaries) तक पहुंचाना जरूरी है। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे समय-समय पर अपनी प्रगति की मॉनिटरिंग (Monitoring) करें और सभी शिकायतों का निस्तारण (Redressal) गुणवत्ता और समयबद्धता से करें। उन्होंने यह भी कहा कि जो विभाग लक्ष्य प्राप्त करने में असफल हो रहे हैं, उनके खिलाफ नोटिस (Notices) जारी किया जाए।

इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। डीएम ने सभी अधिकारियों से कहा कि उन्हें शासन की योजनाओं को सही तरीके से लागू करने के लिए निरंतर प्रयास (Continuous Efforts) करने होंगे ताकि विकास कार्य (Development Work) में कोई बाधा न आए।

बैठक का उद्देश्य विकास कार्यक्रमों को गति देना और सभी लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। डीएम ने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ काम करने की सलाह दी ताकि शासन की मंशा के अनुसार लक्ष्य हासिल किया जा सके।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।