धोखाधड़ी के मामले में 3.90 करोड़ रुपये का आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (19 अक्टूबर, 2024): थाना सेक्टर-58 पुलिस ने 18 अक्टूबर 2024 को एक बड़े धोखाधड़ी मामले में राहुल मिश्रा उर्फ गौरव शर्मा को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से नोएडा विकास प्राधिकरण की 200 करोड़ रुपये की एफडी के तहत 3.90 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की।

पुलिस के अनुसार, वादी ने 4 जुलाई 2023 को एफआईआर दर्ज कराई थी। जांच में यह सामने आया कि आरोपी ने बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से फर्जी दस्तावेजों के जरिए प्राधिकरण के खाते में धनराशि ट्रांसफर की थी। बैंक की जांच में पाया गया कि 30 जून 2023 को 3.90 करोड़ रुपये किसी अन्य खाते में भेजे गए थे।

गिरफ्तारी के समय राहुल के पास से एक आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, दो डेबिट कार्ड, सात क्रेडिट कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। इस मामले में पहले ही अब्दुल खादर सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस ने बताया कि राहुल ने अपनी पहचान छुपाने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाए थे और वह अपने साथियों के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी में शामिल था। अब तक इस मामले में कुल सात आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।