Noida Authority: दिवाली से पहले Noida में लाइटिंग और साफ सफाई को लेकर एक्शन में CEO

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (21अक्टूबर 2024): Noida Authority के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) Lokesh M ने परिसंपत्ति (Asset) और इंजीनियरिंग (Engineering) विभागों की समीक्षा की। यह बैठक दिवाली के मद्देनजर की गई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

उपयुक्त त्योहारों (Festivals) के मद्देनजर, सभी प्रमुख स्थलों (Prominent Locations) पर प्रभावशाली लाइटिंग (Effective Lighting) और सफाई (Cleanliness) का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, डिफ़ॉल्टर आवंटियों (Defaulter Allottees) से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि लगातार नोटिस (Notices) जारी करने के बावजूद यदि आवंटी अपनी बकाया राशि (Overdue Payments) का भुगतान नहीं करते हैं, तो उनके भूखंडों (Plots) को निरस्त किया जाए और कब्ज़ा प्राधिकरण (Possession Authority) के पक्ष में लिए जाएं।

सभी वर्क सर्किल (Work Circles) को राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेशों (Orders) का पालन करते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट (Report) प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। सफाई व्यवस्था (Sanitation) पर असंतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे कार्य में लापरवाही (Negligence) बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई (Action) करें।

इसके साथ ही, अतिक्रमण (Encroachment) मामलों में विधि, भूमि रिकॉर्ड (Land Records) और वर्क सर्किल को मिलकर कार्ययोजना (Action Plan) बनाने के निर्देश दिए गए। वाणिज्यिक विभाग (Commercial Department) में M/s MMR Saha को उनकी लापरवाही के कारण प्राधिकरण के वित्तीय हितों (Financial Interests) पर असर डालने के लिए दोषी ठहराते हुए संबंधित पटल सहायक को निलंबित (Suspended) करने के निर्देश भी जारी किए गए।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।