टेन न्यूज नेटवर्क
गौतमबुद्ध नगर (27 मार्च 2024): गौतमबुद्ध नगर जिला निर्वाचन कार्यालय में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस प्रक्रिया के अनुसार, निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार द्वितीय चरण हेतु 28 मार्च 2024 दिन बृहस्पतिवार को निर्वाचन की अधिसूचना के साथ ही नामांकन की प्रकिया प्रारम्भ हो जाएगी। आयोग द्वारा द्वितीय चरण के लिए नामांकन हेतु अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2024 दिन बृहस्पतिवार, नाम निर्देशनों की संवीक्षा हेतु तिथि 05 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार, नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि 08 अप्रैल 2024 दिन सोमवार निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण का मतदान 26 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार तथा 04 जून 2024 दिन मंगलवार को मतगणना सम्पन्न होगी। 06 जून 2024 दिन बृहस्पतिवार से पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेंगी।
नामांकन की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए, प्रत्याशियों को ऑनलाइन भी नामांकन करने की सुविधा उपलब्ध है। चुनाव आयोग द्वारा //suvidha.eci.gov.in/login पर ऑनलाइन नामांकन के लिए लिंक जारी किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु नामांकन प्रक्रिया जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष संख्या 105 कलेक्ट्रेट सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में सुबह 11ः00 बजे से शाम 3ः00 बजे तक संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी की पार्किंग हेतु एलजी चैक एवं दुर्गा टॉकीज चैराहा सूरजपुर निर्धारित किया गया है। प्रत्याशियों को नामाकंन के दौरान पार्किंग स्थल तीन वाहन लाने की अनुमति होगी। सिविल कोर्ट व पुलिस मुख्यालय पर बैरिकेडिंग की जाएगी, वहां से प्रत्याशी एवं प्रस्तावकों को नामांकन हेतु पैदल आना होगा।
नामांकन कक्ष में प्रत्याशियों के साथ पांच लोगों को अंदर जाने की अनुमति होगी। साथ ही, नामांकन के दौरान सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों को 25,000 रुपये और एससी/एसटी वर्ग के प्रत्याशियों को 12,500 रुपये की जमानत राशि जमा करनी होगी। इस नामांकन प्रक्रिया के दौरान, सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं समेत आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल एवं विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।