Noida: निर्माण और सफाई कार्यों में बरती जा रही ढील, अब पड़ी अधिकारियों की नजर

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (21 अक्टूबर 2024): 21 अक्टूबर 2024 को नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. ने नोएडा क्षेत्र के निर्माण (Construction) और सफाई (Sanitation) कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था (Cleaning System) और विकास कार्यों का अवलोकन किया। निरीक्षण में एस.पी. सिंह, महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) (General Manager – Public Health) और विजय रावल, उप महाप्रबंधक (सिविल) (Deputy General Manager – Civil) भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्देश (Instructions) जारी किए गए। सबसे पहले, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) पर सर्विस रोड पर ऊगी हुई घास की तत्काल सफाई (Immediate Cleaning) कराने का आदेश दिया गया। साथ ही, सैक्टर-105 और 108 के बीच के मार्ग की सेंट्रल वर्ज पर पेंटिंग (Painting) कराने के निर्देश दिए गए।

सैक्टर-104 में ATS Hamlet Society के सामने सर्विस रोड पर सीवर (Sewer) का पानी जमा पाया गया। इस समस्या का समाधान करते हुए सीवर की सफाई और पानी की निकासी के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, सैक्टर-105 का निरीक्षण करते समय सीएनजी पंप (CNG Pump) के निकट गंदगी (Dirt) पाई गई। इस पर संबंधित ठेकेदार M/s New Modern Pvt. Ltd. पर 5 लाख रुपये का आर्थिक दंड (Financial Penalty) लगाया गया, और स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश कुमार का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सभी सामुदायिक शौचालयों (Community Toilets) और यूरिनल्स का संचालन बाहरी विज्ञापन (External Advertising) के माध्यम से कराने की भी सलाह दी। इसके अलावा, मैट्रो डीएससी रोड से सलारपुर तक के मार्ग पर गंदगी मिली, जिसे तुरंत साफ करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण में मुख्य सिंचाई नाले (Main Drain) में भी पल्लोटिंग सामग्री (Polluting Material) पाई गई। इसे साफ करने और पैरापिट वॉल (Parapet Wall) पर पेंट कराने का आदेश दिया गया। पराग डेयरी चौराहे (Parag Dairy Chauraha) पर ग्राम ककराला के सामने गंदगी पाए जाने पर उसकी तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही, सैक्टर-80 में सफाई में लापरवाही के कारण चार कर्मचारियों (Employees) की सेवा समाप्त करने और कुछ अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश भी जारी किए गए।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने पूरे नोएडा क्षेत्र में पारथेनियम घास (Parthenium Grass) की सफाई, सैक्टर-106 में नाली का अनुरक्षण (Drain Maintenance), और रोड का उचित संरेखण (Proper Alignment) करने के निर्देश दिए। सैक्टर-105, 107, और 108 के तिराहे (Intersections) के विकास के निर्देश भी दिए गए।

सैक्टर-81, 107, और 110 में सीवर ओवरफ्लो (Sewer Overflow) की समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए सफाई के निर्देश दिए गए। सैक्टर-110 में वेन्डिंग जोन (Vending Zone) को उचित तरीके से स्थापित करने के लिए सर्वे करने का भी आदेश दिया गया। सैक्टर-82 में सिटी बस टर्मिनल (City Bus Terminal) के सामने खाली जगह को पार्क (Park) में विकसित करने के निर्देश दिए गए।

डीएससी मार्ग की पैरापिट वाल का अनुरक्षण और पेंट करने के साथ-साथ सैक्टर-79 में झुग्गियों (Shanties) को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए। अंत में, श्री लोकेश एम. ने सैक्टर-79, 81, 82, 104, 105, 107, 108, और 110 में सड़कों के किनारे और फुटपाथ पर लगे पेड़ों की ट्रीमिंग (Tree Trimming) करने का निर्देश दिया।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।