गौतमबुद्धनगर में पुलिस की जुआ खेलने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, करीब 30 आरोपी गिरफ्तार।

 

टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा
(27 अक्टूबर, 2024)

गौतमबुद्धनगर में पुलिस ने आगामी त्योहारों (festivals) के मद्देनजर सार्वजनिक स्थलों (public places) पर जुआ (gambling) खेलने वालों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर, डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के पर्यवेक्षण में, 26 और 27 अक्टूबर 2024 को विभिन्न थाना क्षेत्रों (police stations) में कुल 30 अभियुक्तों (accused) को गिरफ्तार किया गया।

थाना बादलपुर की कार्रवाई:
26 अक्टूबर को बादलपुर पुलिस ने बम्बे की पुलिया के पास चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें असलम, मुस्ताक, नूरुद्दीन और नजीम शामिल हैं। इनके पास से ताश के 52 पत्ते (playing cards) और 1060 रुपये (money) बरामद किए गए। इस मामले में मुकदमा (case) दर्ज किया गया है।

थाना सेक्टर 63 की कार्रवाई:
सेक्टर 63 में भी पुलिस ने जुआ खेलते हुए दो लोगों, हसरत और राहुल, को गिरफ्तार किया। इनके पास से 1000 रुपये और ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। इस मामले में भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना फेस 3 की कार्रवाई:
फेस 3 पुलिस ने भी जुआ खेलते हुए आठ अभियुक्तों को पकड़ा। इनके पास से 52 ताश के पत्ते और 1060 रुपये बरामद हुए। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना सूरजपुर की कार्रवाई:
सूरजपुर पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर जुआ खेलते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनसे भी ताश के पत्ते और नगद राशि (cash) बरामद की गई। सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं (sections) में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

अन्य थानों की कार्रवाई:
सेक्टर 142, इकोटेक 3 और बिसरख थाना क्षेत्रों में भी पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इन अभियुक्तों से ताश के पत्ते और नकदी (cash) बरामद की गई है।

पुलिस द्वारा की गई ये कार्रवाइयाँ दर्शाती हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलने वालों के खिलाफ पुलिस की सक्रियता (alertness) बढ़ रही है। त्योहारों के दौरान इस तरह की कार्रवाई से कानून-व्यवस्था (law and order) बनाए रखने में मदद मिलेगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इस तरह की गतिविधियों की सूचना (information) पुलिस को दें ताकि ऐसी समस्याओं का समुचित समाधान (appropriate solution) किया जा सके।