जल शक्ति अभियान “कैच द रेन” को लेकर जिलाधिकारी की बैठक, जल संचयन के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण कदम

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतम बुद्ध नगर, (14 नवम्बर 2024): जल शक्ति अभियान “कैच द रेन” (Catch the Rain) के तहत जल संचयन (water conservation) एवं भूगर्भ जल स्तर (groundwater level) को बढ़ाने के लिए आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium) में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया और जल संरक्षण (water conservation) के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की।

जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शासकीय और अर्द्धशासकीय भवनों पर रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम (rooftop rainwater harvesting system) की स्थापना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, तालाबों (ponds) और हिंडन नदी (Hindon river) के किनारे वृहद वृक्षारोपण (tree plantation) अभियान चलाने पर भी जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि जल स्रोतों (water sources) के संरक्षण के लिए पारंपरिक जल निकायों (traditional water bodies) को पुनर्जीवित किया जाए और बोरवेल पुनर्भरण (borewell recharge) कार्यों को प्राथमिकता दी जाए।

साथ ही, जिलाधिकारी ने सभी विभागों से कहा कि वे अपने संबंधित विभागों का वाटर कंजर्वेशन प्लान (water conservation plan) तैयार करें और उसे निर्धारित प्रारूप (format) पर अपलोड करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जल शक्ति अभियान (Jal Shakti Abhiyan) के तहत किए गए कार्यों की जानकारी जे. एस. ए. पोर्टल (JSA portal) पर अपलोड की जाए और सभी कार्यों की जियो टैगिंग (geo-tagging) की जाए।

इसके अलावा, जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग (education department), नेहरू युवा केंद्र (Nehru Youth Center) और अन्य विभागों को जल संरक्षण के प्रति जन जागरूकता (public awareness) बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार (publicity) करने की बात कही। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी संबंधित विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाएं और जल शक्ति अभियान (Catch the Rain campaign) को जन आंदोलन (people’s movement) में बदलने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करें।

बैठक में लघु सिंचाई विभाग (Minor Irrigation Department), वन विभाग (Forest Department), कृषि विभाग (Agriculture Department), उद्यान विभाग (Horticulture Department), नगर पालिका (Municipality) और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी से इस अभियान को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील की।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।