नोएडा प्राधिकरण के हॉर्टिकल्चर विभाग से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए फोनरवा की बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (14 नवंबर, 2024): नोएडा प्राधिकरण के हॉर्टिकल्चर विभाग से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए आज फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) और विभिन्न सेक्टरों के आरडब्लूए पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक फोनरवा कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में नोएडा प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी वंदना त्रिपाठी, निदेशक आनंद मोहन, उप निदेशक राजेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह यादव समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने हॉर्टिकल्चर विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याएं उठाई। प्रमुख समस्याओं में पार्कों में बैंच और झूलों का टूटना, घास का सूखना, पार्कों की सफाई का अभाव, और पेड़ों की प्रूनिंग में देरी शामिल थीं। इसके अलावा, कई सेक्टरों के पार्कों के गेट, दीवारें और फुटपाथ भी टूटे हुए थे, जिन्हें जल्द से जल्द ठीक करने की आवश्यकता बताई गई।

आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने अधिकारियों से आग्रह किया कि नए झूले और बेंच जल्दी उपलब्ध कराए जाएं और पार्कों की देखरेख में सुधार किया जाए।

फोनरवा के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि आरडब्लूए द्वारा उठाई गई समस्याओं का समाधान जल्दी से जल्दी किया जाए। उन्होंने कहा कि हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट से संबंधित समस्याओं का समाधान आरडब्लूए और प्राधिकरण के बीच अच्छे संवाद से ही संभव है।

फोनरवा के महासचिव केके जैन ने कहा कि प्रत्येक सेक्टर के पार्कों में कांट्रैक्टर का बोर्ड लगाया जाए, जिसमें कांट्रैक्टर के बारे में सारी जानकारी जैसे संपर्क नंबर आदि हो। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि कांट्रैक्टर के बांड की कॉपी सभी आरडब्लूए को उपलब्ध कराई जाए, ताकि सेक्टर में होने वाले कार्यों की जानकारी समय-समय पर मिलती रहे।

प्राधिकरण ने दिया आश्वासन:

वंदना त्रिपाठी, नोएडा प्राधिकरण की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने आरडब्लूए के पदाधिकारियों द्वारा उठाई गई समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान शीघ्र करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि झूले, बेंच और डस्टबिन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और जहां झूले उपलब्ध नहीं हैं, वहां जल्दी ही झूले उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ सेक्टरों में टेंडर प्रक्रिया पूरी न होने के कारण कांट्रैक्ट नहीं हो पाए हैं, लेकिन इसे जल्दी पूरा कर लिया जाएगा।

वहीं, उन्होंने पेड़ों की छंटाई के बारे में जानकारी दी और बताया कि पॉल्यूशन और एनजीटी की गाइडलाइंस के कारण छंटाई को दो महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, बिजली लाइनों के पास खड़े पेड़ों की छंटाई जारी रहेगी।

बैठक में फोनरवा के अन्य पदाधिकारी और सदस्य भी उपस्थित थे, जिनमें कोषाध्यक्ष पवन यादव, विजय भाटी, अशोक कुमार मिश्रा, अनिल त्यागी, डॉ. उमेश शर्मा, प्रकाश गुप्ता, सुनील वाधवा, राहुल जैन समेत अन्य कई सदस्य शामिल थे।

यह बैठक नोएडा प्राधिकरण और आरडब्लूए के बीच एक बेहतर तालमेल स्थापित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है, जिससे नोएडा के सेक्टरों के पार्कों और ग्रीन बेल्ट्स की स्थिति में सुधार हो सके।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।