नोएडा पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (14 नवंबर, 2024): थाना सेक्टर-126 की पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने 19 सितंबर 2024 को एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर 1,41,000 रुपये निकाल लिए थे। पुलिस ने आरोपी अंकुर ठाकुर और देवेन्द्र नागर को 13 नवंबर 2024 को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 39 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, 53,000 रुपये नगद, 2 अवैध तमंचे और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अक्सर ऐसे एटीएम के पास आते थे जहां अनपढ़ या कम पढ़े-लिखे लोग अधिक आते थे। जब कोई व्यक्ति पैसे निकालने में असमर्थ होता, तो वे मदद करने के नाम पर उसका एटीएम कार्ड बदलकर उस पर धोखाधड़ी करते थे। इसके बाद वे कई बार कार्ड से पैसे निकालते थे और कभी पीओएस मशीन का भी इस्तेमाल करते थे।

अंकुर ठाकुर और देवेन्द्र नागर के खिलाफ पहले भी चोरी और धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है और आगे की जांच जारी है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।