नोएडा – सेक्टर-62 स्थित डी पार्क में बने झील में बृहस्पतिवार सुबह 9वीं कक्षा का छात्र डूब गया। साथी युवक ने घटना के बारे में गार्ड को बताया। गार्ड की सूचना पर सेक्टर-58 पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने छात्र को झील से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद छात्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया मूलरूप से बनारस निवासी भूषण परिवार के साथ दीपक विहार खोड़ा गाजियाबाद में परिवार के साथ रहते हैं।
वह सेक्टर-58 स्थित एक कंपनी में सिलाई कारीगर हैं। भूषण ने बताया कि उनका बेटा विशाल (18) खोड़ा के मदर टेरेसा में कक्षा 9 में पढ़ता था। सुबह तेज बारिश के बंद होने के बाद सुबह 11 बजे विशाल अपने दोस्त अमन के साथ सेक्टर-62 स्थित डी पार्क में बने झील में नहाने गया था, जिससे वह डूब गया।
सेक्टर-58 थाना प्रभारी दलीप सिंह बिष्ट ने बताया कि रात में हुई बारिश के चलते झील में ज्यादा पानी भर गया था।