नॉएडा: नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की नोएडा सेक्टर 78 स्थिति आई० आई० टी० एल० निम्बस की हाइड पार्क नाम से सोसायटी है, जिसमे रहने वाले बायर्स बिल्डर से बहुत परेशान है उनका कहना है कि बिल्डर ने प्राधिकरण से मिलीभगत करके 2015 में पार्ट कंप्लीशन लेकर फ्लेट बायर्स को अधूरे प्रोजेकट में रहने के लिए दे दिया। जिससे बायर्स को वहां रहने काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता इससे परेशान बायर्स जब बोलते या प्रोटेस्ट करना शुरू कर देते तो हर बार बायर्स को टाइम देकर अपनी जान बचा लेता, सोसायटी में रहे वाले लोगो ने बताया कि सोसाइटी कंस्ट्रक्शन क्वालिटी बहुत ही घटिया है आए दिन प्लास्टर झडता रहता है, सीपेज की समस्या ज्यादातर फ्लैटों में है, पार्किंग में पानी भर जाता है , हकीकत तो यह है कि बिल्डर सिर्फ ब्रोचर में सपनों को दिखा कर बॉयर्स को लूट लेते है, बिल्डर किसी भी तरह बॉयर्स से पैसा निकलवाना चाहते है, काम कुछ करना नही चाहते है।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान के नेतृत्व में आज हाइड पार्क रेजिडेंट का एक प्रतिनिधि मंडल प्राधिकरण के एसीईओ अटल राय से मिला और अधूरी सोसाइटी में रह रहे रेजिडेंट्स की समस्याओं से एसीईओ को अवगत कराया, बिल्डर पर जल्द कार्यवाही करने के लिए कहा, सतेंद्र पाल बॉयर्स ने आरोप लगाए बिल्डर हमारी सुनता नही है जो फैसेलिटीज बोली गयी थी उनमे अभी 70% बाकी है क्लब, स्वमिंगपुल कम्प्लीट नही है, मैन गेट जो ब्रोचर में दिखाया था वैसा नही है, स्पोर्ट सुभिधाये नदारद है, कॉमन ग्रीन एरिया को निवासियों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है, अपने मन मुताबिक मेंटिनेंस चार्ज बिल्डर बसूल रहा है जबकि कॉमन एरिया की सुभिधाये चालू नही है, ग्रीन एरिया से भी बिल्डर ने छेड़छाड़ की है ।
एसीईओ अटल राय ने कहा की हमने संबंधित डिपार्टमेंट सीएपी को आदेश कर दिया है कि वो जल्द ही इंजीनियर टीम का सोसायटी में विजिट करा कर तथ्यों की जानकारी हासिल करें और समस्या का समाधान जल्द कराए जिससे सोसायटी में रह रहे निवासियों को दिक्कत न हो। मीटिंग में सतेंद्र पॉल, अन्नू खान, शीशराम, अभिषेक, विकाश, सोमानंद,दिलीप आदि रेजिडेंट्स ने भाग लिया