नोएडा लोकमंच नाट्य महोत्सव 2019 के तीसरे दिन भी पब्लिक , सरकारी , एनजीओ व सेमी पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने नाटक प्रस्तुत किए ।
दरअसल नोएडा लोकमंच ने पहला कदम संस्कृति की ओर प्रकल्प द्वारा नाट्य महोत्सव में विभिन्न स्कूलों के नाटकों को प्रस्तुति का अवसर दिया गया। वही आज नोएडा के संस्कार केंद्र स्कूल के बच्चों ने "महिलाओं के खिलाफ अपराध" पर नाट्य प्रस्तुत किया। जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया।
आपको बता दे कि नोएडा लोकमंच नाट्य महोत्सव 2019 का आज तीसरा दिन है , वही इस कार्यक्रम के आज मुख्य अथिति उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास के सचिव ,आईएएस एनपी सिंह रहें | |
नोएडा लोकमंच नाट्य महोत्सव 2019 का कार्यक्रम नोएडा के सेक्टर 6 में स्थित इंदिरा गाँधी कला केंद्र में आयोजित है | जिसमे अभी तक सैकड़ो बच्चों ने नाट्य प्रस्तुति दी है , जिससे लोग जागरूक हुए है |
वही आज भी स्कूली छात्र – छात्रा नाट्य के जरिए अपना हुनर दिखाया |