नोएडा, शहर में विगडती राशन व्यवस्था के मुद्दे पर माकपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक गंगेश्वर दत्त शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में रेखाकित किया गया कि माक्र्सवादी कम्युनिष्ठ पार्टी, नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुर्नवास मंच, जनवादी महिला समिति, ग्रामीण विकास समिति व अन्य संगठनों के द्वारा लगातार चलाये गये अभियन आन्दोलन और प्रयासों से नोएडा में राशन वहाल हुई थी और राशनकार्ड बने और राशन का वितरण शुरू हुआ लेकिन जबसे क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति नोएडा के पद पर विजय बहादुर सिंह की नियुक्ति होने के बाद राशन वितरण प्रणाली में अनियमिताए और भष्ट्राचार कालाबाजारी बढ़ी है साथ ही बिना किसी जांच पड़ताल और कारण बताए गरीब पात्र लोगों के राशन कार्ड निरस्त किये जा रहे है और उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा तथा गरीब पात्र लोगों द्वारा बार-बार फार्म भरकर देने के बाद भी राशनकार्ड नहीं बनाये जा रहे तथा सही से राशन का वितरण नहीं हो रहस है क्योंकि राशन अधिकारियों द्वारा राशन डीलरों से मोटा कमीशन वसूल रहे है जिसके चलते ही राशन डीलर राशन वितरण में गडवड़ी एवं मनमानी कर रहे।
बैंठक में उपरोक्त हालात के खिलाफ और राशन वितरण प्रणाली में व्याप्त भष्ट्राचार कालाबाजारी एवं अनियमिताओं को समाप्त कराकर सही तरीके से राशन का वितरण सुनिश्चित कराने जिन पात्र लोगों के गलत तरीके से कार्ड निरस्त कर दिये है उन्हें पुनः बहाल किया जाये तथा जिन गरीब पात्र लोगों के राशन कार्ड नही बने है उनके कार्ड बनाने के लिए गांव – कालोनी एवं झुग्गी बस्तीयों में कैम्प लगाकर राशन कार्ड बनाये जाये