नॉएडा : मदद करवाना पीड़ित युवक को काफी महंगा पड़ गया , घायल युवक की सहायता के बहाने हादसे में घायल शख्स का मोबाइल फोन व पर्स चोरी कर लिया गया। पर्स के अंदर 15 हजार रुपये थे। पीड़ित ने मामले की शिकायत सेक्टर-39 पुलिस से की है।
पुलिस जानकारी के मुताबिक शाहदरा के रहने वाले मुकुल देव रियल एस्टेट सेक्टर में काम करते हैं। बीती रात को वह बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान सेक्टर-41
पुलिस चौकी के पास उन्हें तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी कार चालक पहले कुछ देर के लिए रुका, लेकिन बाद में चलता बना। मुकुल ने पुलिस को बताया कि हादसे के दौरान वहां से गुजर रहे 5 युवकों ने उसके मोबाइल फोन से परिजनों को हादसे के बारे में बताया। उसके परिजनों के मौके पर पहुंचने पर वे युवक वहां से चले गए। बाद में उसने अपना मोबाइल फोन और पर्स चेक किया, तो दोनों नहीं मिले। पर्स में रुपयों के अलावा डेबिट और क्रेडिट कार्ड, आधार व पैन कार्ड की फोटो कॉपी रखी थी। शिकायत के आधार पर सेक्टर-39 पुलिस मामले की जांच कर रही