आज दिनांक 15-03-2018 को उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार नोएडा शहर क्षेत्र मे अपंजीकृत, अवैध रूप से संचालित हो रहे ई-रिक्शा के विरुद्ध यातायात पुलिस, ए0आर0टी0ओ0, नागरिक पुलिस व प्राधिकरण के द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया।
इस अभियान मे सै0-1से अट्टा मार्केट तक अतिक्रमण भी हटवाया गया, नो पार्किंग मे खडे वाहनों को क्रेन से टो किया गया, 05 बसों के यातायात नियम न पालन करने पर चालान किया गया, 01 डी0टी0सी0 बस चालक के डी0एल0 को निलम्बित करने हेतु भेजा गया, 08 ई-रिक्शों के चालान व 50 अपंजीकृत अवैध ई-रिक्शा जब्त किये गये । वैध ई-रिक्शाओं को रोककर उन्हें यातायात नियमों के पालन के साथ बीच सडक पर वाहन न रोकने हेतु भी निर्देशित किया गया।
अभियान के दौरान सै0 15 मैट्रो स्टेशन के पास जब ई-रिक्शाओं को रोका गया व उनसे वाहन के प्रपत्र मांगे जाने पर अवैध ई-रिक्शा चालक बहस व टाल-मटोल करने लगे तथा कुछ देर बाद अशोक नगर की तरफ से लगभग 100 व्यक्तियों का समूह जिसमें कुछ महिलायें भी थी आकर विरोध करने लगे उसी समय ई-रिक्शा चालकों द्वारा खडे कराये गये अपने-अपने ई-रिक्शों को ईधर-ऊधर पलट कर उनके टायर, बैटरी व उपकरणों को खोलकर ले गयेे जिस पर वहाँ उपस्थित यातायात पुलिस कर्मियों से जनसमूह की झडप भी हुई। यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा उच्चाधिकारियों को स्थिति से अवगत कराने पर वहाँ और पुलिस बल के पहुँचने पर जनसमूह व चालक भाग गये तथा सै0 15 व सै0 16 मैट्रो स्टेशन के बीच मुख्य मार्ग पर एकत्रित होकर यातायात को रोकने लगे व पुलिस बल पर पथराव करने लगे जिस पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा उन्हें खदेड़ा गया तथा उनमें से कुछ व्यक्ति पकड़े गये हैं।
उक्त जनसमूह के विरुद्ध थाना सै0- 20 मे अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
अभियान के दौरान ए0आर0टीओ0, पुलिस उपाधीक्षक नगर प्रथम, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, यातायात निरीक्षक व नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी भी उपस्थित रहे।