नॉएडा : आपने आज तक लुटेरी दुल्हन के बारे में काफी सुना और पढ़ा होगा , लेकिन ठग लुटेरा दूल्हे वाली खबर ये नॉएडा एनसीआर में पहली बार होगी , चलो हम बताते है – कई राज्ये के लिए सिरदर्द बन चुके ठग दूल्हे को आखिर नॉएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया , जो
मैट्रिमोनियल साइट के जरिये कामकाजी युवतियों को प्यार का झूठा झांसा देकर शादी कर लेता था , फिर उन्हें लूटकर फरार हो जाता था , इस काम में एक शातिर महिला अक्सर साथ देती थी , जिसको मुँहबोली बहन बताता है। पुलिस जानकारी के मुताबिक
कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने शुक्रवार को लुटेरे दूल्हे तरुण शर्मा और उसकी गर्लफ्रेंड दुर्गांशु शर्मा को सेक्टर-71 से गिरफ्तार किया। इनके पास से 15 से ज्यादा अलग-अलग नाम से आधार कार्ड, कार की कई फर्जी नंबर प्लेट, न्यूज चैनल का स्टीकर लगी चोरी की कार समेत फर्जीवाड़े में प्रयोग आने वाले कई कागजात बरामद किए हैं।
आरोपी तरुण की गर्लफ्रेंड मैट्रिमोनियल वेबसाइट से नौकरीपेशा युवतियों को चुनती थी और फिर वह उस लड़की की बात तरुण से कराती थी। शादी करने के लिए चुनी गई लड़की को तरुण कॉल करके खुद को न्यूज चैनल का डायरेक्टर बताकर प्रति महीने 20 लाख सैलरी का लालच देता था। वह भरोसा जीतने के लिए 10 रुपये के स्टांप पेपर पर बिना दहेज लिए शादी करने का लालच भी देता था। इसके बाद लुटेरे दूल्हे की गर्लफ्रेंड व कथित बहन खुद को ब्रेन ट्यूमर का मरीज बताकर लड़की को अपने भाई का जल्दी घर बसाने का झांसा देती थी। इन बातों में लड़की फंस जाती थी और दो तीन महीने में ही उससे शादी कर लेती थी। ये लोग पिछले काफी साल से सक्रीय थे और अबतक ये करोडो रुपये ठग चुके है।