ज़िले में अपराध पर शिकंजा कसने के लिए डीएम बीएन सिंह के द्वारा लगातार व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा नोएडा में अवैध रूप से वाहन पार्किंग चलाने वाले जनपद के 11 गुंडों को गुंडा नियन्त्रण अधिनियम के प्राविधानों के तहत छः महीनों के लिए जिला बदर किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट गौतमबुद्धनगर बीएन सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के दरभंगा निवासी बजरंगी सहाय पुत्र रामदयाल निवासी हाल निवासी फिल्मसिटी नोएडा, बिहार के सहरसा निवासी सोनू कुमार झा पुत्र जयराम झा, बिहार निवासी सिंटू कुमार झा पुत्र बचनेश्वर झा, श्याम बिहारी उर्फ पूरन पुत्र शक्तिदीन निवासी जिला बांदा, निरंजन झा पुत्र दिनेश झा, मुकेश कुमार राय पुत्र प्रमोद राय, निवासी गंगुली थाना बेनी पट्टी जिला मधुबनी बिहार हाल निवासी फिल्मसिटी नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर, मंटू कुमार झा पुत्र दिनेश झा निवासी जिला सहरसा बिहार, चंदन कुमार झा पुत्र लाला झा निवासी सहरसा बिहार, रमेश यादव पुत्र हल्के यादव निवासी मध्य प्रदेश, महेन्द्र पुत्र लल्लू निवासी जिला बांदा तथा प्रमोद पुत्र कल्लन निवासी ग्राम मोहनपुरवा थाना भटोना बांदा को 6 महीनों के लिए जिला बदर किया गया है। ये सभी अपराधी हाल में नॉएडा के अलग अलग जगहों पर रहकर अवैध पार्किंग का धंधा चला रहे है।
आपको बता दें कि इन सभी अपराधियों पर जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में गुण्डा एक्ट का मुकद्मा चल रहा है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा यह कार्यवाही की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में बताया कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ लगातार कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन कदम उठाएगा। भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्रवाई जाएगी और जो आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर गुंडा एक्ट एवं गैंगस्टर तथा जिला बदर करने की कार्यवाही करने के साथ-साथ अन्य सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।