कुछ ही दिनों में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के यात्री मेट्रो में सफर करना शुरू कर देंगे । जिसको लेकर मेट्रो स्टेशन के पास पार्किंग की व्यवस्था भी जरूरी है । जिसको लेकर एनएमआरसी ने स्टेशन पार्किंग की व्यवस्था को लेकर अपनी स्थिति साफ कर दी है ।
आपको बता दे कि नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन के 17 स्टेशनों पर यात्रियों को पार्किंग की सुविधा मिलेगी । वही इस मामले में एनएमआरसी ने पार्किंग को चार क्लस्टर में बाँट दिया है । वही एनएमआरसी इसके लिए कंपनी का चयन करेगी । इसमें एक कंपनी को अधिकतम दो क्लस्टर की पार्किंग दी जा सकती है ।
एनएमआरसी द्वारा ये प्रक्रिया फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी । वही इस मामले में एनएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि प्रत्येक स्टेशनों पर 200 से 250 वाहन खड़े होंगे । जिसमे दो पहिया वाहन भी शामिल होंगे ।