गौतमबुद्ध नगर (04/04/19) :– लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन 11 अप्रैल को शासन ने सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। यूपी के कारखाना सहायक निदेशक बृजेश कुमार सिंह ने सार्वजनिक अवकाश घोषित कर जिला प्रशासन को लेटर जारी कर दिया है। इन दिन सभी कारखानों में काम करने वाले श्रमिकों का अवकाश रहेगा। साथ ही, यह भी हिदायत दी गई है कि उनसे अगले साप्ताहिक अवकाश पर काम नहीं लिया जाएगा। जिला निर्वाचन बीएन सिंह ने बताया कि कारखानों में काम करने वाले श्रमिकों को मतदान दिवस पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत सार्वजनिक अवकाश दिया जाएगा। इस संबंध में फैक्ट्री मालिकों को निर्देश दिए गए हैं। इस अवकाश के बदले श्रमिकों से दूसरे दिन या साप्ताहिक अवकाश में काम नहीं लिया जाएगा।
गौतमबुद्ध नगर में मतदान वाले दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश
