टैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर खाते से कटेगा चालान का जुर्माना

टैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर खाते से कटेगा चालान का जुर्माना

सड़क पर आप यदि यातायात नियमों से मजाक करते हैं और उनका पालन नहीं करते तो जरा सावधान हो जाइए । हो सकता है कि आपका चालान कट जाए और चालान का जुर्माना आपके अकाउंट से निकाल लिया जाएगा।

आजकल जब आप नया वाहन खरीदने जाएंगे तो उसमें पैन कार्ड के साथ साथ वाहन स्वामी का खाता संख्या के साथ पूरा ब्यौरा लिया जा रहा है । नोएडा परिवहन विभाग ने इस पर काम शुरू कर दिया है , एआरटीओ प्रशासन ए के पांडे ने बताया कि आने वाले दिनों में जहां भी वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करेंगे तो उनके खाते से चालान का पैसा वसूल लिया जाएगा।

गौरतलब है कि अभी तक यातायात पुलिस वाहन का फोटो खींचकर चालान ऑनलाइन भेज देती है, उसके बाद लोग चालान को कई कई साल तक जमा नहीं करते, जो गाड़ी बेच कर दूसरे के नाम पर ट्रांसफर करनी होती है , तब जाकर चालान का जुर्माना उनसे पाया जाता है ।
नई व्यवस्था लागू होने के बाद नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी, केवल उसके खाते में बैलेंस होना चाहिए , खुद ही रुपए कट जाएंगे। इस तरह की व्यवस्था से लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति पालन करने की मजबूरी रहेगी ।