महिला सुरक्षा की माँग को लेकर महिला उन्नति संस्था ने जिला प्रशासन को सौपा ज्ञापन

महिला सुरक्षा की माँग को लेकर महिला उन्नति संस्था ने जिला प्रशासन को सौपा ज्ञापन

महिला एवं बच्चियों की सुरक्षा की मांग क़ो लेकर महिला उन्नति संस्था ( भारत ) के सदस्यों ने जिला कार्यालय पर उपजिलाधिकारी संजय मिश्रा क़ो जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में महिलाओं की सुरक्षा क़ो लेकर चिंता जताते हुए संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बताया कि देश में बढ़ रही छेड़छाड़ और बलात्कार की घटनाओं से महिलाओं में असुरक्षा का माहौल है ।

संस्था द्वारा जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर से महिलाओं की सुरक्षा क़ो लेकर आवश्यक कदम उठाये जाने की मांग की गयी है । इस अवसर पर संस्था की प्रदेश अध्यक्ष सरिता वर्मा ने कहा कि जनपद के सभी स्कूलों में बच्चियों के लिये मार्शल आर्ट क़ो अनिवार्य किया जाना चाहिए ताकि बच्चियां  किसी भी अप्रिय घटना का मुकाबला करने में ख़ुद सक्षम हो साथ ही महिला एवं बच्चियों क़ो कानून की जानकारी देने के लिये शिक्षण संस्थानो में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने की आवश्यकता है ।
 ज्ञापन के दौरान महासचिव अनिल भाटी, नरेश वर्मा, देवेंद्र चंदीला, विजय तंवर, रनवीर चौधरी, मुस्कान बैसौया, अंजू चौधरी,  जहीर सैफी, डा सागर और संतोष मास्टर आदि लोग मौजूद रहे