नोएडा प्राधिकरण द्वारा शहर में चलाया गया सफाईगिरी अभियान , लोग हुए जागरूक

नोएडा शहर में स्वच्छता का संदेश देने के लिए आज सुबह 7 से 10 बजे तक सेक्टर 36 , 47 , 71 , 104 एवं ग्राम गेझा में सफाईगिरी चली। नोएडा प्राधिकरण की जन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन तमाम सेक्टरों के आरडब्ल्यूए व वहां के रेजिडेंट्स को पहले सफाई की शपथ दिलाई ।

इसके बाद सेक्टर के पार्कों, ग्रीन बेल्ट, सड़कों के किनारे आदि स्थानों पर सामूहिक रूप से कूड़ा उठाया। अथॉरिटी ने हाल ही में तय किया है कि हर शनिवार व रविवार को शहर के किसी एक सेक्टर में इसी तरह सफाईगिरी का कार्यक्रम चलेगा , जिसमें अथॉरिटी की टीम के साथ-साथ सेक्टर के लोगों का सहयोग होगा।
रविवार को चलाए गए सफाईगिरी के अभियान में अथॉरिटी के जनस्वास्थ्य विभाग के इंचार्ज एससी मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव , वरिष्ठ प्रबंधक राहुल शर्मा समेत प्राधिकरण के अधिकारी , आरडब्लूए के अध्यक्ष और प्रतिनिधि ,  इनके अलावा सेक्टर के रेजिडेंट्स ने अभियान में भाग लिया। इस दौरान सेक्टर के सभी लोगों के गीला-सूखा कचरा अलग रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया।