नोएडा : मजदुर सगठनों द्वारा भारत बंद के आह्वाहन को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

अपनी मांगों को लेकर 8 जनवरी को मजदुर सगठनों द्वारा भारत बंद के आह्वाहन को लेकर नॉएडा में पुलिस चौकनी हो गयी है और जगह जगह भारी फ़ोर्स लेकर फ्लैग मार्च कर रही है , जिसमें लोगों ,कर्मचारियों और फैक्ट्री मालिकों से बातचीत कर जागरूक कर रही हैं. आपको बता दे की नॉएडा में काफी संख्या में अध्योगिक इकाइयाँ हैं ,जहाँ भारी मात्रा में मजदुर काम करते हैं ऐसे में एतिहातन जगह जगह सुरक्षा के मद्देनजर फ्लैग मार्च किया गया ,कुछ साल पहले मजदुर सगठनों के भारत बंद के दौरान नॉएडा में कई जगह आगजनी और हिंसा हुई थी ,इसी को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन इस बारे पहले से एतिहात बरत रहा है ,मजदुर सगठन की ये प्रमुख मांगे हैं जिनको लेकर भारत बंद किया जा रहा है , मंहगाई रोको , बेरोजगार नौजवानो को रोजगार दो ,न्यूनतम वेतन 21000 रुपये महीना घोषित करो , श्रम कानूनो में श्रमिक विरोधी संशोधनों को वापस लो, श्रम संहिता वापस लो ,ठेकेदारी प्रथा बंद करो, स्थाई प्रवृत्ति के काम में स्थाई करो, समान काम समान वेतन लागू करो