लॉकडाउन: हालात अभी सामान्य नहीं है अगर अभी किसी प्रकार की ढील दी गई तो उसके दुष्परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेंगे।

राजीव गर्ग , अध्यक्ष सेक्टर 27, RWA व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, फोनरवा.

लॉक डाउन की अवधि 3 मई के बाद भी बढ़ाई जानी चाहिए, हालात अभी सामान्य नहीं है अगर अभी किसी प्रकार की ढील दी गई तो उसके दुष्परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेंगे। एक निवेदन है कि जो बच्चे इस लॉक डाउन में जगह जगह पर फँसे हुए हैं । कुछ लोग वरिष्ठनागरिक हैं जो अकेले रहते हैं उनको भी परिवार के साथ रहना है ।उनको उनके परिवार के पास भेजने की व्यवस्था की जाए।
रोजमर्रा की जरूरत के सामान की दुकानें कुछ समय के लिए ही खोली जाये।
शासन प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश समय समय पर सभी संस्थाओं एवं संगठनों को अवगत करवाया जाये और समय समय अधिकारियों द्वारा RWA के साथ बैठक कर समस्याओं समाधान करने का प्रयास किया जाना चाहिए।