कोरोना आपदा में प्रशासन को सहयोग हेतु नोएडा लोकमंच करेगा कोर ग्रुप का गठन.

नोएडा लोक मंच द्वारा आज दिनांक 8/6/2020 को अपने कार्यालय में एक बैठक आयोजित कर शहर की कई सामाजिक संस्थाओं, सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों व उद्यमियों के साथ कोरोना संकट काल में आम जन को राहत पहुंचाने व जन जागरण के लिए शासन प्रशासन के साथ सहयोग के विकल्पों पर विचार विमर्श किया गया। सभी उपस्थित एवं जूम एप पर जुड़े वक्ताओं में सर्वसम्मति से एक कोर ग्रुप बनाने की सहमति बनी जो स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम करेगा। यह कोर ग्रुप सरकार द्वारा जरूरतमंदों को वितरित किए जा रहे राशन को पात्र लोगों तक पहुंचाने तथा कोरोना पीड़ितों को चिकित्सा की सुविधा दिलवाने में अपनी सहभागिता निभाएगा। इस संबंध में शीघ्र ही प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।

बैठक में सेवानिवृत्त आईएएस योगेन्द्र नारायण, सुशील चंद्र त्रिपाठी, जेपी शर्मा, नागेंद्र प्रसाद सिंह, जस्टिस ओ पी गर्ग, उद्यमी आनंद चौहान, शरणजीत सिंह, योगेश आनंद, अनूप भंडारी,एनइए अध्यक्ष विपिन मल्हन, एस एम गर्ग,महासचिव महेश सक्सेना, आर एन श्रीवास्तव, विभा बंसल, मुकुल बाजपेई, राजेश बैरागी, नीरज भटनागर, डा अजीत सक्सेना, अशोक श्रीवास्तव, श्रीमती विमलेश शर्मा, चौधरी ऋषिपाल,जितेंद्र शर्मा, रंजन तोमर, हरीश मिश्रा, डॉ विनय भास्कर,सीए ओ पी पारिक आदि ने भाग लिया।