पेपर बैग दिवस : ‘हमारा कर्तव्य संस्था के बच्चों ने मार्किट में वितरित किए पेपर बैग

नोएडा : प्लास्टिक धीमा जहर है। जिसे हम अनजाने में अपनाकर अपना ही नहीं अपने लोगों का भी जीवन खतरे में डालते हैं। इससे होने वाले नुकसान को इग्नोर करते हैं। जब दुष्प्रभाव तेज हुआ तो हमारी सरकारों को भी समझ आया और नीतियां बनीं।

विश्व पेपर बैग दिवस के अवसर पर नोएडा की ‘हमारा कर्तव्य’ संस्था बच्चों द्वारा पेपर से बनाए गये बैग मार्किट में वितरित किए।

संस्था के संस्थापक दिनेश पांडे का कहना है कि जहाँ कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई में प्लास्टिक एक नायक बन गया है, वही हमें भी ये देखना होगा कि हम कम से कम प्लास्टिक का इस्तमाल करें। आज पेपर बैग दिवस के मौके पर हमारा कर्तव्य के बच्चों ने पुराने न्यूज़ पेपर से बैग बनाए और उन्हें मार्केट में दिया।