नव ऊर्जा युवा संस्था द्वारा जरूरतमंदों को फ्री राशन वितरित किया

समाज सेवा के कार्य में लगी नव ऊर्जा युवा संस्था द्वारा शुक्रवार को सेक्टर 35 मोरना ग्राम के हर्ष मॉर्डन स्कूल एवं सेक्टर 107 महर्षि कॉलोनी में 50 जरूरतमंद परिवारों को मासिक राशन वितरित किया गया। मुख्यातिथि रूचि महाजन ने जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। रूचि महाजन ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था समाजसेवा के कार्य पूरी ईमानदारी से कर रही है। उन्होंने कहा कि वह आगे भी संस्था के साथ इसी तरह जुड़े रहेंगे और सहयोग देते रहेंगे। संस्था के अध्यक्ष पुष्कर शर्मा ने बताया कि इस संकट की घड़ी में हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम जरूरतमंदों के घर राशन पहुंचाएं, ताकि उनके घर भी चूल्हा जल सके। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं की एक टोली, जिनमें अनमोल सहगल, नरेंद्र शर्मा, दीपक चौधरी, सचिन गुप्ता के साथ मिल कर राशन, रसोई की जरूरत का सामान, मास्क, सेनेटाइजर, दवाई आदि की फ्री किट वितरित कर रही है। साथ ही दूसरी टोली समाज के रक्षक के रूप में कार्यरत कोरोना से मृत शरीर का अंतिम संस्कार एवं जरूरतमंदो को ऑक्सीजन पहुंचाने की सेवा में लगी है। इसके अतिरिक्त इन सारे कार्यों में मुख्य रुप से संदीप पाठक, नरिंदर सिंह नेगी, दीपक कनोजिया, मनीष पांडेय, चन्द्रमा मद्धेशिया, राकेश जांगड़ा, सीमा रावत, अमित सिंह का विशेष योगदान बना हुआ है।