अंतरराष्ट्रीय कॉल एक्सचेंज करने वाले गैंग के दो वंचित आरोपी गिरफ्तार

नोएडा :- मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय इल्लीगल कॉल एक्सचेन्ज करने वाले गैंग के दो वांछित आरोपी विक्रम सिंह पुत्र रामपाल सिंह और संजय उर्फ भूपेन्द्र को आईथम टावर सेक्टर 62 से गिरफ्तार किया गया है। विक्रम सिंह के कब्जे से एक आधार कार्ड बरामद किया गया है। बताते चलें कि 25, मई को नोएडा पुलिस ने आईथम टावर से अंतर्राष्ट्रीय इल्लीगल एक्सचेन्ज करने वाले गैंग के तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया था। जिनसे भारी मात्रा में कम्पयूटर, लेपटाप, सर्वर, व अन्य इलेक्ट्रानिक्स उपकरण आदि बरामद हुये थे।

विक्रम सिंह ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि विक्रम और उसका बडा भाई भूपेन्द्र कुमार उर्फ संजय ओवैस आलम और पुष्पेंद्र के साथ फर्जी कागजात तैयार करके एक फर्जी कंपनी चला रहे थे। जिसके द्वारा यह लोग अंतरराष्ट्रीय काॅल को लोकल काॅल में कन्वर्ट करते थे। जिससे इन्हें काफी फायदा होता था। इस काम में इन लोगों के साथ मोसिन नाम का एक व्यक्ति भी कार्य कर रहा था।