नौएडा प्राधिकरण ने गांवों में खेल मैदान को विकसित करने खिलाड़ियों के साथ की बैठक

नौएडा प्राधिकरण के एसीईओ प्रवीण कुमार मिश्र ने गांवों में खेल मैदान को विकसित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों के साथ एक बैठक की। जिसमें भारतीय किसान यूनियन क्रांति के प्रदेश अध्यक्ष परविन्दर यादव व इन्द्रजित पहलवान के नेतृत्व में गये ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने खेल मैदान में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एसीईओ के समक्ष विस्तार से चर्चा की। सौहरखा निवासी रवि यादव ने कहा कि सभी खेल मैदानों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाये जाएं व ग्राउंड में घास लगाकर खेल मैदानों की सीमा सुरक्षा हेतु समुचित व्यवस्था की जाएं ताकि भविष्य में उस पर अतिक्रमण न हो सके। एसीईओ प्रवीण कुमार मिश्र ने कहा की प्राधिकरण ने गांवों में खेलकूद की सुविधाओं के लिए 20 प्रतिशत धनराशि रिर्जव की है। गांवों के खिलाड़ियों व महिलाओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए खेल मैदान जल्दी ही विकसित किये जाएंगे।इस मौके पर राजेश पहलवान,दिनेश पहलवान,मनोज पहलवान,पवन यादव,अंकित पहलवान,नितेश पहलवान,संकित पहलवान,आदि मौजूद रहे।।