गोपाष्टमी पर श्रद्धालुओं ने किया गो पूजन

नोएडा। गोपाष्टमी पर श्रद्धालुओं ने  बृहस्पत‌िवार को  गो पूजा की  पूजनराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गौ संवर्धन गतिविधि के अंतर्गत नोएडा के सेक्टर- 121 में होम्स-121 सहित तीन स्थानों पर गौ पूजन कार्यक्रम किया गया। होम्स-121 और सेलो काउन्टी सोसाइटी से प्रतिदिन गौ ग्रास भी गौशाला पहुंचाया जा रहा है।  इस अवसर पर प्रताप नगर कार्यवाह नवनीत जी और साथियों द्वारा गौशाला सेवा हेतु नगर से  ग्यारह हजार रुपये राशि एकत्रित कर खोड़ा स्थित गौशाला की संचालिकापूनम  को दिया गया। इस दौरान सोसाइटी के निवासी मौजूद रहे।  इसके अलावा जीवन अर्पण सामाजिक सेवा संस्था द्वारा ग्राम-सलारपुर, सेक्टर-101 नोएडा में गौपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया   संस्था के सभी सदस्यों ने सनातन संस्कृति मानते हुए श्रद्धापूर्वक गौमाता की पूजा अर्चना की एवं सदैव गौमाता की रक्षा करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर-दीपांशु शर्मा(संस्थापक),लोकेश सिंह(उपाध्यक्ष),अनमोल सहगल,तुषार गुप्ता,मनीष राणा,अंकुश चौधरी,आकाश चौहान,हैप्पी पंडितआदि उपस्थित रहे।वही वही दूसरी जगह  उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा गोपाष्टमी महापर्व मनाया गया प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि गाय भगवान की भी भगवान होती हैं। गोपाष्टमी के दिन गौ माता का पूजन करने से कई जन्मों के बंधन से मुक्ति मिलती है।