पुलिसबल एवं BSF ने किया संयुक्त फ्लैगमार्च

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (27 जनवरी 2022): आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गौतमबुद्ध नगर पुलिस प्रशासन पूरी तरह एलर्ट है। संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त लोगों की खोजबीन की जा रही है, वंही प्रतिबंधित सामानों की तस्करी रोकने के लिए वाहनों की सघन जाँच की जा रही है।

आपको बता दें निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता पूर्वक मुस्तैदी के साथ चुनाव आयोग के निर्देश के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए हरसंभव प्रयासरत है।

इस बाबत पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के आदेशानुसार सभी थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से सघन वाहन जाँच किए जा रहे हैं, साथ ही उपद्रवी एवं असामाजिक तत्वों पर भी नकेल कसने का काम किया जा रहा है।

पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के आदेशानुसार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने एवं इसे और मजबूत करने के दृष्टिकोण से पुलिस बल व BSF जवानों ने किया फ्लैग मार्च। नागरिकों को निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने व शरारती तत्वों के बारे में जानकारी देने के लिए जागरूक किया तथा उपद्रवियों को चिन्हित कर रेड कार्ड जारी किए गए।।