यू0पी0 112 के सक्रियता पूर्वक प्रतिक्रिया करने के मामले में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर लगातार 7वीं बार प्रथम स्थान पर

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्ध नगर (01/02/2022): कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पीआरवी वाहनो द्वारा कम समय में शीघ्र सहायता पहुचाने का लगातार किया जा रहा प्रयास।

जनवरी 2022 में पूरे प्रदेश के यू0पी0 112 के रेस्पान्स टाईम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। विगत माह जुलाई, 2021 से लगातार कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर प्रथम स्थान पर ही रहा है। वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 400-450 इवेन्ट प्राप्त होते है। जिनको कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से डायल 112 से 65 चार पहिया पीआरवी व 50 दो पहिया पीआरवी द्वारा पहुॅचकर त्वरित सहायता प्रदान की जाती है।

महिला की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये, कमिश्नरेट में 06 महिला पीआरवी चलती है एवं हाईवे पर सुरक्षा एवं त्वरित रेस्पान्स के लिये 04 पीआरवी ईस्टर्न-पैरीफेरल तथा 02 पीआरवी यमुना एक्सप्रेस-वे पर संचालित रहती है, जिनके द्वारा हाईवे पर गश्त के साथ-साथ इवेन्ट की भी जानकारी प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही की जाती है।

विगत जनवरी माह में प्रदेश के यू0पी0 112 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर 04 बार’’ पीआरवी ऑफ द डे’’ का खिताब प्राप्त किया गया है। दिनांक-03.01.2022 को थाना रबूपुरा क्षेत्रान्तर्गत रसोई घर के सिलेंडर में लगी आग की सूचना पर पीआरवी 1511 द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुॅचकर सिलेंडर में लगी आग को बुझाकर सम्भावित हादसे को टालने का एक सराहनीय कार्य किया।

दिनांकः 19.01.2022 को थाना दनकौर क्षेत्रान्तर्गत कुछ लोग टैम्पो में प्रतिबन्धित पशुओं को तस्करी के उदेश्य से लादकर ले जा रहे है, की सूचना पर पीआरवी 2374 द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुॅचकर, टैम्पों का पीछा कर चालक को पकड कर टैम्पो में लदे 11 प्रतिबन्धित पशुओं को बरामद कर, टैम्पो मय चालक के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही हेतु स्थानीय थाने के सुपुर्द कर मु0अ0सं0-10/2022 धारा 5/8 गोवध निवारण अधिनियम में अभियोग कराया गया।

दिनांकः 27.01.2022 को थाना फेस-2 क्षेत्रान्तर्गत एक 06 वर्षीय बच्चे के लावारिस मिलने की सूचना पर पीआरवी 1179 द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुॅचकर बच्चे को अपनी संरक्षा में लेकर परिजनो के बारे में पूछे जाने प वह कुछ भी बता पाने में असमर्थ था। पीआरवी कर्मी बच्चे को अपने साथ लेकर आस-पास के क्षेत्र में उसके परिजनों की तलाश करते हुये स्थानीय थाने पहुॅचे, तो ज्ञात हुआ कि थाने पर बच्चे के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-39/2022 धारा 363 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। स्थानीय थाने की मदद से बच्चे के परिजनों को बुलाकर बच्चे को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।

दिनांकः 31.01.2022 को थाना दनकौर क्षेत्रान्तर्गत पैट्रोल पम्प के पास खडे ट्रको से 03 व्यक्ति तेल निकाल रहे थे, जो संदिग्ध थे, पीआरवी 2647 द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पीआरवी की हैडलाईट जलाया तो देखा कि तीनो संदिग्ध व्यक्ति कार लेकर भागने लगे तथा पीछा करने पर कोहरे का फायदा उठाकर कार छोडकर हाइवे के नीचे भाग गये। कार की तलाशी ली, तो उससे 100 लीटर की भरी हुई डीजल कैन तथा एक खाली कैन मिली। घटना की सूचना स्थानीय थाने को देते हुये, कार्यवाही हेतु बरामद कार व डीजल को स्थानीय थाने के सुपुर्द किया गया।

आगे भी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा ऐसे ही त्वरित सहायता प्रदान करने का प्रयास लगातार जारी रहेगा।