शत प्रतिशत मतदान के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मतदाताओं को किया गया जागरूक

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्ध नगर (03.02.2022): उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देश के आलोक में आज दिनांक 03.02..2022 को समय 01ः00 बजे जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुध नगर की अध्यक्षता में शारदा विश्वविद्यालय विधिक सहायता केंद्र व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्ध नगर के द्वारा ऑनलाईन विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को मताधिकार प्रयोग के लिए प्रोत्साहित करना व शत प्रतिशत मतदान को प्राप्त करना रहा। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता श्री जयहिंद कुमार सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्ध नगर रहे। सिंह ने कहा कि किसी भी देश के मजबूत लोकतंत्र में मतदाता का रोल बहुत ही महत्वपूर्ण है और हर वयस्क भारतीय को मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करना है। कार्यक्रम में शारदा विश्विद्यालय, विधि संकाय के डीन प्रोफेसर प्रदीप कुलश्रेष्ठ ने बताया कि भारतीय संविधान में मतदान करने का अधिकार एक निष्पक्ष लोकतंत्र की नींव है। कार्यक्रम के सयोंजक डॉक्टर मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में 10 फरवरी को मतदान दिवस निर्धारित किया गया है और हम सब को इसे लोकतंत्र पर्व की तरह मनाते हुए शत-प्रतिशत मतदान करना है।

कार्यक्रम में विधि विभाग के प्रोफेसरों व सैकड़ो विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर ऋतु छाबरा ने किया।