दनकौर पुलिस ने तीन मोबाइल फोन लुटेरे को किया गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (03/02/2022): थाना दनकौर पुलिस द्वारा 03 मोबाइल फोन लुटेरे गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, कब्जे से लूट किये गये 10 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल व अवैध शस्त्र बरामद।

थाना दनकौर पुलिस द्वारा दिनांक 03/01/22 को अभियुक्त 1. विपिन पुत्र सूरज निवासी मौहल्ला फरीदपुर कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर 2. मनवीर उर्फ मन्नी पुत्र हरीसिंह निवासी हीरा कालोनी कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर 3. रिंकू पुत्र राजू निवासी हीरा कालोनी कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर (4. बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में ) दनकौर बाईपास ननुआ का राजपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 31.01.2022 को दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटर साईकिल नं एचआर 26 बीक्यू-9167 से कस्बा दनकौर व कस्बा बिलासपुर से मोबाइल फोन लूट की घटनायें की गयी थी। जिसने सम्बन्ध में थाना दनकौर पर मु0अ0सं0 23/22 व मु0अ0सं0 24/22 धारा 392 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था ।

दिनांक 03.02.2022 को उक्त दोनो घटनाओं का अनावरण करते हुये थाना दनकौर पुलिस द्वारा दनकौर बाईपास ननुआ का राजपुर के पास से अभियुक्त 1. विपिन पुत्र सूरज निवासी मौहल्ला फरीदपुर कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर 2. मनवीर उर्फ मन्नी पुत्र हरीसिंह निवासी हीरा कालोनी कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर 3. रिंकू पुत्र राजू निवासी हीरा कालोनी कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर 4. बाल अपचारी को गिरफ्तार करत हुये उक्त घटनाओं से सम्बन्धित 02 मोबाइलों को बरामद किया गया तथा साथ ही उनके कब्जे से अन्य सिकन्द्राबाद व एनसीआर में की गयी घटनाओं से सम्बन्धित 08 मोबाइल फोन बरामद किये गये व 02 तमंचे .315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये ।