आला अधिकारियों द्वारा जेवर एवं रबूपुरा थाना का किया गया औचक निरीक्षण

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (27/02/2022): पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा थाना जेवर का औचक निरीक्षण करते हुए थाना जेवर व थाना रबूपुरा पर नियुक्त निरीक्षक व सभी उपनिरीक्षकों का ओआर लिया गया।

थाना जेवर के हवालात, थाना कार्यालय, कंप्यूटर रूम, मेस का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए व सभी विवेचकों को लंबित पड़ी विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

थाना जारचा के ग्राम प्यावली में शिव रात्रि मेले के दृष्टिगत मंदिर कमेटी व वरिष्ठ लोगों के साथ मीटिंग की गई।

दिनांक 26/02/2022 को पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा थाना जेवर का औचक निरीक्षण करते हुए थाना कार्यालय, कंप्यूटर रूम, अभिलेख कक्ष व मेस को चेक किया गया व संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उनके द्वारा अभिलेखों को चेक करते हुए रिकॉर्ड पूर्ण रखने, साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया। महिला एवं बाल सहायता कक्ष को भी चेक किया गया व थाने पर आने वाले सभी लोगों की तुरंत मदद करने हेतु भी निर्देशित किया गया। पुलिसकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने, आम जनता के लोगों की मदद करने, उनके साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करने व साज सज्जा का ध्यान रखने हेतु भी निर्देशित किया गया।

पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा थाना जेवर व थाना रबूपुरा पर नियुक्त निरीक्षक व सभी उपनिरीक्षकों का ओआर लेते हुए उनसे विवेचनाओं के संबंध में जानकारी ली गई। लंबित पड़ी सभी विवेचनाओं का जल्द से जल्द सही निस्तारण करने, गुणवक्तापूर्ण विवेचना करने व पीड़ित व्यक्तियों की मदद करने हेतु भी निर्देशित किया गया। उनके द्वारा थाना प्रभारियों को शिकायती प्रार्थना पत्रों का तुरंत संज्ञान लेकर लोगों की मदद करने के लिए भी निर्देशित किया गया।

उनके द्वारा थाना जारचा के ग्राम प्यावली में शिव रात्रि मेले के दृष्टिगत मंदिर कमेटी व मोजिज लोगों के साथ मीटिंग की गई, मीटिंग के दौरान द्वारा सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई व थाना प्रभारी जारचा को पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात करने और व्यवस्थाएं बनाने के लिए भी निर्देशित किया जिससे मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।