गौतम बुद्धनगर पुलिस द्वारा किया सभी स्ट्राॅन्ग रूम का निरीक्षण।

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (06/03/2022): पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा थाना फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था व निर्वाचन मतगणना को लेकर नवीन फूल मंडी सेक्टर-88 नोएडा में बने स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर द्वारा त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, मतगणनाकर्मी ,पोलिंग एजेंट्स, मीडियाबंधु आदि के एंट्री पॉइंट्स, वाहन पार्किंग एवं व्यवस्थित बैरिकेटिंग के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

विधानसभा निर्वाचन 2022 मतगणना के दृष्टिगत दिनांक 05/03/2022 को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा मतगणना के दिन रहने वाली बैरिकेटिग एवं वाहनों कीे उचित पार्किंग की व्यवस्था हेतु तथा किसी भी प्रकार से अनावश्यक आवागमन न होने व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर थाना फेस 2 अंतर्गत नवीन फूल मंडी स्थित स्ट्रॉन्ग रूम पंहुचकर जायजा लिया गया। उनके द्वारा सभी मीडियाकर्मियों व प्रत्याशियों/पोलिंग ऐजेन्ट व मतगणनाकर्मी तथा पुलिसकर्मियों की एंट्री पॉइंट्स को लेकर को संबंधित को निर्देशित किया गया साथ ही फूल मण्डी के सामने वाला मेन रोड पर सीनजीपम्प से यातायात का रूट डायवर्जन के संबंध में भी डीसीपी ट्रैफिक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर द्वारा त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में लगे पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी बल व सिविल पुलिस के जवानों को भी निरीक्षण किया गया इस दौरान उनके द्वारा इनर कोर्डन, आउटर कोर्डन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उक्त निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा, पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक, अपर पुलिस उपायुक्त कानून एवं व्यवस्था/स्टाफ ऑफिसर, अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा, सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम सेन्ट्रल नोएडा व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।