बहुत जल्द बनने वाला है दिल्ली की पहली ‘शहीद भगत सिंह जन लाइब्रेरी’, भाजपा सांसद गौतम गंभीर

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (04/04/2022): राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर के फाउंडेशन द्वारा ‘शहीद भगत सिंह जन लाइब्रेरी’ बनाया जा रहा है। इस लाइब्रेरी में विश्व स्तर की किताबों के साथ-साथ कंप्यूटर और वाई-फाई की भी सुविधा भी उपलब्ध होगा जो कि पूरी तरह मुफ्त होगा। इस बात की जानकारी भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके दिया है जिसमें बिल्डिंग का निर्माण कार्य हो रहा है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “बहुत जल्द दिल्ली की पहली शहीद भगत सिंह जन लाइब्रेरी एक हकीकत बन जाएगी। विश्व स्तर की किताबें, कंप्यूटर, वाई-फाई सभी के लिए मुफ्त होंगे!”

वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता सर्वेश मिश्रा ने भाजपा सांसद गौतम गंभीर को इस मामले में टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा शासित सैकड़ों स्कूलों को बद से बदतर कर बर्बाद करके, लाखों गरीब बच्चों की जिंदगियां खराब करके अपनी NGO से स्कूल चलवाना कोई बहादुरी का काम नहीं है। उन्होंने कहा कि MCD के स्कूल ठीक कराओ, सरकार के प्रतिनिधि हो NGO के नहीं।”