सभी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चलाया गया एंटी रोमियों ड्राइव अभियान।

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (06/04/2022): महिलाओं/छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस कमिश्रर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार डीसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व में महिला सुरक्षा टीम द्वारा सभी स्कूल/कॉलेज, मार्केट, मॉल, मेट्रो स्टेशन, कम्पनी/ऑफिस व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर एंटी रोमियों ड्राइव अभियान चलाया जा रहा है।

महिला सुरक्षा टीम/एंटी रोमियो टीम द्वारा सभी भीड़भाड़ वाली जगहों पर प्रभावी गश्त करते हुए महिलाओं के साथ बातचीत कर उनसे पुलिस हेल्पलाइन नंबर समझा किए गए, बाजार में बिना वजह खड़े लड़कों को वार्निंग कार्ड देते हुए कड़ी चेतावनी भी दी गई।

महिलाओं/छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस कमिश्रर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार डीसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व में महिला सुरक्षा टीम द्वारा सभी स्कूल/कॉलेज, मार्केट, मॉल, मेट्रो स्टेशन व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर एंटी रोमियों ड्राइव अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के अंतर्गत दिनांक 01.04.2022 से 15.04.2022 तक प्रतिदिन प्रत्येक थानों की महिला सुरक्षा टीम द्वारा सभी स्कूल/कॉलेज, मार्केट, मॉल, मेट्रो स्टेशन व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पेट्रोलिंग करते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें महिलाओं/छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले, लड़कियों को तंग करने वाले व पीछा करके परेशान करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। महिला सुरक्षा टीम,महिला पुलिस व स्वयं सिद्धा टीम द्वारा निरंतर पेट्रोलिंग की जा रही है ताकि सभी महिलाएं नवरात्र व रमजान के पर्व को सुरक्षित तरीके से मना सके।

इसी क्रम में‌ दिनांक 05/04/2022 को सभी थाना क्षेत्रों में महिला सुरक्षा टीम द्वारा प्रमुख बाजारों में पेट्रोलिंग करते हुए आवारा शोहार्दों के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसमे उनके द्वारा महिलाओं की भीड़भाड़ वाली जगहों पर बिना किसी कारण के खड़े लड़कों को वार्निंग कार्ड दिए गए एवं उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी गई। महिला पुलिस कर्मियों की टीम द्वारा लड़कियों/महिलाओं को पुलिस हेल्पलाइन नंबर लिखे कार्ड भी वितरित किए गए एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस हेल्पलाइन नम्बर पर सूचित करने को कहा गया। महिला सुरक्षा इकाई टीम द्वारा सुनसान स्थानों, कंपनी/ऑफिस के बाहर, मेट्रो स्टेशन के बाहर सादे वस्त्रों में भी गश्त की जा रही है जिससे किसी भी प्रकार में महिला संबंधी अपराध को घटित होने से रोका जा सके।

पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले लोगों के विरुद्ध भी सख्ती से अभियान चलाते हुए ऐसे लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस टीम द्वारा स्कूलों में जाकर बच्चों का मार्गदशर्न करते हुये बच्चों से सुझाव साझा करते हुये बच्चों को समझाया गया कि पुलिस से डरना नहीं चाहिये पुलिस बल सदैव आम जनता की सहायता के लिये होती है। पुलिस टीम द्वारा बच्चों को बताया गया कि किसी भी समय/किस प्रकार विपत्ती के समय पुलिस हेल्पलाइन की सहायता ली जा सकती है और पुलिस को सूचना दी जा सकती है।*