संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों की गई चेकिंग।

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (06/04/2022): पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार सभी जोन के डीसीपी, सभी एडीसीपी के नेतृत्व में सभी एसीपी व थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च करते हुए संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों को किया गया चेक।

दिनांक 05/04/2022 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार सभी जोन के डीसीपी, सभी एडीसीपी के नेतृत्व में सभी एसीपी व थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च किया गया व पैदल मार्च के दौरान संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों को चेक किया गया।

पैदल मार्च के दौरान पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों की चेकिंग की गई और शराब की दुकानों के आस-पास के सभी दुकानदारों व होटलों को किसी भी व्यक्ति को शराब ना पिलाने की चेतावनी दी गई।

पुलिस अधिकारियों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों/महिलाओं से बातचीत करते हुए उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछा व पुलिस हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए। पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों को भी रोककर चेक किया गया।